भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वाधान में मनाया गया संत रविदास की 647 वीं जयंती समारोह- अशोक भारती

विश्वनाथ आनंद.
गया (बिहार )- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से संत रविदास जी की 647 वीं जयंती गया शहर के पितामहेश्वर महादलित बस्ती में मनाया गया. वही कार्यक्रम की शुरूआत संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस मौके पर उपस्थित वक्तताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज कल्याण व ईश्वर के भक्ति के लिए समर्पित रहे.वक्ताओं ने आगे कहा कि संत रविदास ने समाज में प्रेम, सौहार्द का पाठ पढ़ाया.समाज में जाति भेद भाव को दूर करने और समाज कल्याण कार्यों में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया.उन्होंने समाज में व्याप्त बुराई को दूर करके समाज में सौहार्द स्थापित करने का संदेश दिया. उन्होंने आगे कहा कि उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है.

इस कार्यक्रम में मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, संजय रविदास, प्रमोद तुरी,राजेश चौधरी,द्वारिका धीश प्रसाद,रामलखन तुरी,उपेंद्र पासवान,अमर रविदास,बीरू तुरी,विकास कुमार, चंदन भदानी,राजनंदन गांधी,दीनानाथ प्रसाद, सुधीर सिन्हा, सुरेश दास,पप्पू गुप्ता सीताराम पासवान सहित संत रविदास जी को मानने वाले अनेको अनुयायियों शामिल रहे . उक्त कार्यक्रम की जानकारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया .