भारतीय क्रिकेट टीम में आकाशदीप के चयन को लेकर रोहतास जिले में खुशी, क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों ने काटा केक

DIWAKAR TIWARY.

आकाशदीप की गेंदबाजी देखने के लिए पूरे दिन टीवी के सामने बैठे रहे लोग, इंग्लैंड को शुरुआती तीन झटके देकर आकाशदीप ने मचाई सनसनी.

सासाराम। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रांची में खेला जा रहा है। मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह बिहार के रोहतास जिला निवासी आकाशदीप का भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के अंतिम एकादश में चयन हुआ है। जिसको लेकर पूरे रोहतास जिला समेत उनके क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में पर्दापण कर रहे आकाशदीप अपने पहले मैच में हीं इंग्लैंड को एक के बाद एक तीन झटके देकर बैकफुट पर ला दिया है। इंग्लैंड के पहले तीनों विकेट आकाशदीप ने हीं अपने नाम किया। आकाशदीप की तेज और इन स्विंग गेंदों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को धराशाई कर दिया है। जिसके बाद लंच ब्रेक तक बची खुची कसर आर अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट लेकर पूरी कर दी।
इधर सासाराम स्थित उनके क्रिकेट अकादमी में आकाशदीप की भारतीय टीम में चयन को लेकर काफी उत्साह है।

अकादमी में खिलाड़ियों ने आकाशदीप के चयन पर केक काटकर खुशियां मनाई तथा सभी खिलाड़ी टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर पूरे दिन मैच देखते रहे। जब भी आकाशदीप गेंदबाजी के लिए आते तो सभी खिलाड़ी जोर-जोर से चिल्लाने लगते। वहीं खिलाड़ियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आकाशदीप का इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम में चयन होना पूरे रोहतास जिले के लिए गर्व की बात है। आकाश दीप काफी प्रतिभावान खिलाड़ी है तथा वह लगभग 150 की स्पीड से गेंद फेंकते हैं।खिलाड़ियों ने कहा कि आज आकाशदीप भैया को भारतीय टीम से खेलते हुए देखकर हम सभी काफी उत्साहित हैं और हम भी चाहते हैं कि एक दिन भारतीय टीम का हिस्सा बनकर अपने जिले एवं देश का नाम रोशन करें। बता दें कि आकाश दीप जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत बड्डी गांव के निवासी हैं। रोहतास जिले के एक छोटे गांव से आने वाले आकाशदीप बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। फिलहाल आकाशदीप आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हैं और अब उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होकर रोहतास जिले का नाम रोशन कर दिया है।

You may have missed