रात के अंधेरे में अवैध बालू उठाव के चक्कर में ट्रैक्टर पलटी,चालक की मौत
CHANDAN MISHRA.
शेरघाटी। बांके बाजार थाना क्षेत्र के सैफगंज बालूघाट से रात के अंधेरे में बालू माफियाओं के द्वारा इन दिनों बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है।इस गोरख धंधे पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है।
जिससे बालू माफियाओं का मोटी कमाई होती है। इस अवैध गोरख धंधे के चक्कर में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है।वही इस मामले में बांके बाजार पुलिस ने बुधवार को सैफगंज गाँव से महज सौ मीटर की दुरी पर दुमोहान जो मोरहर नदी के तट पर स्थित ईट भट्ठा के समीप एक ट्रैक्टर चालक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृत व्यक्ति की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सैफगंज गाँव निवासी 35 वर्षीय जुगेश मांझी के रूप में किया गया है।मृतक की पत्नी शांति देवी ने बताया कि लगभग दस बजे रात में सैफगंज गांव के ही ट्रैक्टर मालिक मिथिलेश प्रसाद मेरे घर आकर मेरे पति को बालू गाड़ी चलाने के लिए लेकर गए थे। उसके बाद से वह सुबह घर नहीं लौटे जब हमें एक लास के बारे में पता चला तो हमलों वहा पहुच कर देखा तो मेरे पति की लास थी,उसके बाद हमलोगों ने पुलिस को सूचना दिया।
इधर घटना की खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए गया के मगध मेडिकल अस्पताल में भेज दिया है।वही इस घटना के बारे में लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं क्योंकि मृतक का शव सैफगंज बालू घाट के समीप पुलिस ने बरामद किया है,और बालू घाट से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित आजन गाँव के समीप ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी खाई हुई थी,तो ट्रैक्टर चालक का शव आखिर बालू घाट के समीप कैसे पहुंचा। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और ट्रैक्टर मालिक के द्वारा चालक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाने के क्रम में बीच रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई थी उसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने चालक को छोड़ भाग निकला। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने काफी संख्या में बांके बाजार थाना गेट के सामने ट्रैक्टर मालिक के गिरफ्तारी के लिए हो हंगामा किया। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृत व्यक्ति का एक बेटा जो 8 वर्ष विक्रम कुमार और एक बेटी जो 4 वर्ष किरण कुमारी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन से चार साल पूर्व मिथिलेश प्रसाद के इसी ट्रैक्टर से सैफगंज गाँव के श्रवण मांझी के साथ इसी तरह का घटना हुआ था जिसमें ट्रैक्टर मालिक द्वारा मृतक के परिजनों को सहयोग राशि देने का वादा किया गया था। पर श्रवण मांझी के परिजनों को एक फूटी कौड़ी तक नहीं दिया गया।इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध बांके बाजार थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में बांके बाजार पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से साफ इनकार कर रही है दुर्घटना है या हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।