धूमधाम से मनाया गया सूर्यसप्तमी कि पूजा।

संवाददाता,

शेरघाटी।शहर के मोरहर नदी तट के किनारे शनि मंदिर के पास सूर्य सप्तमी के शुभ अवसर पर धूमधाम से किया गया भगवन भास्कर का पूजा अर्चना किया गया उक्त कार्यक्रम को लेकर संयुक्त ब्राह्मण मंच के सदस्यों ने चढबढ हिस्सा लिया और आदित्य हिर्दय का पाठ भी किया आचार्य श्यामसुंदर पाठक ने बताया कि सूर्य उपासना का महत्व है,कि इस पूजा करने से विभिन्न तरह का दुख दूर होता है, जैसे कुष्ट रोग,आधी व्याधि,राज्य रोज आदि भी दूर होता है,उन्होंने कहा कि शेरघाटी में बीते 14 वर्षो से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है,जिसमे लोगो का सहयोग भरपूर रहा है,
उन्होंने कहा कि इस पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

इसलिए आज के दिन सभी ब्राह्मणों के घर में नमक नही खाया जाता है, सूर्य के उपासक होने से मिष्ठान भोजन करते है,
नमक का त्याग करते है उक्त मंच के अध्यक्ष अवधेश पाठक,सचिव दीनानाथ पांडेय,कोषाध्यक्ष चंदन मिश्रा, हिर्दय मिश्रा,पशुपतिनाथ पाठक,नवीन मिश्रा,चंद्रमणि पांडेय, बंधु मिश्रा, दिनेश मिश्रा, सचु देवी,गीता देवी, मीणा देवी समेत सैकड़ो के तादाद में विप्र बंधु उपस्थित हुए।
तदोपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें शहर के सैकड़ो श्रद्धलुओं ने भाग लिया।

इसकी जानकारी देते संयुक्त ब्राह्मण मंच के सचिव सह सचिव दीनानाथ पांडेय ने बताया कि बीते 12 वर्षो से इस पूजा को काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है जिसमे शेरघाटी समेत कई इलाके के ब्राह्मण समाज के लोग आते है और पूजा पाठ करते है।

You may have missed