श्री श्री 1008 बुढ़वा महादेव मंदिर टिकारी परिसर में मनाया गया भगवान भास्कर की जन्मोत्सव कार्यक्रम- शिव वल्लभ मिश्रा.

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार)-गया जिला के टिकारी स्थित श्री श्री 1008बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में संज्ञा समिति, ब्राह्मण जागृति मंच व मग धर्म संसद की संयुक्त तत्वाधान में माघ मास शुक्ल पक्ष सूर्य सप्तमी अचला सप्तमी पर भगवान भास्कर की जन्मोत्सव कार्य धूमधाम से मनाई गई.कार्यक्रम की आगाज भगवान भास्कर की विशेष पूजा अर्चना स्वैस्तैन वाचन, सूर्य मंडल स्त्रोत्र , आदित्य हृदय की 12पाठ के पश्चात हवन कार्य करते हुए आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ पूजा की समापन किया गया.इस मौके पर यजमान के रूप में पंडित ललित मिश्र अपने धर्म पत्नी पूनम देवी और आचार्य पद पर पंडित गोविंद पाठक, जगदीश मिश्र की मौजूदगी पाई गई.भगवान भास्कर की जन्मोत्सव कार्य की अध्यक्षता पंडित गोविंद पाठक ने किया. इस बीच मंचीय सदस्यों सहित पदाधिकारी में पंडित नवीन मिश्र,योगेंद्र वैध, रजिंद्र वैध,नारायण मिश्र, उपेंद्र मिश्र, अनिल मिश्र, सुशांत मिश्र, दिनेश मिश्र, उमाकांत मिश्र, बिपिन मिश्र, नरेंद्र मिश्र, शंभू पाठक, सचिदानंद पाठक, घनश्याम वैध,रामकृष्ण त्रिवेदी, जितेंद्र मिश्र, निपुन मिश्र, रवींद्र मिश्र,उमा मिश्र,संतोष पाण्डेय, दीपक पाठक,कृष्ण बल्लभ पाठक,सुमित मिश्र, मनोज मिश्र, नरेश मिश्र, कमलेश मिश्र, कमलेश पोतियार, चुन्नू बाबा, सचिदानंद पाठक, पप्पू मिश्र,प्रदीप गौतम, शिवबल्लभ मिश्र सहित दर्जनों मंचीय सदस्य महिलाएं पुरुषों की मौजूदगी देखी गई.