सरस्वती पूजा के अवसर पर बिगहा सेवा बस्ती में बच्चों के बीच बांटा पाठ्य सामग्री

विश्वनाथ आनंद .
गया(बिहार)- बसंत पंचमी के अवसर पर मानवाधिकार व महिला बाल विकास संगठन से जुड़े लोगों ने गया के नगर प्रखंड चंदौती के आजाद बिगहा गांव में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया.मानवाधिकार एवम महिला बाल विकास संगठन के राष्ट्रीय सचिव अमित मोहन मिश्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी उपाध्याय के निर्देशन में संगठन के स्टेट आर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी, बिहार सह सोसाइटी फॉर द वेलफेयर ऑफ अरण्य भूमि के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी डॉ० रामानुज महाराज के आग्रह एवम बिहार प्रदेश सचिव मृत्युंजय सिंह के समर्थन करने पर गया के बाईपास स्थित खटकाचक नैली के पास आजाद बिगहा गांव में महादलित बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजन, हवन, आरती वंदना व प्रसाद वितरण के बाद किया गया.ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्त्तागण पहले से ही आजाद बिगहा सेवा बस्ती में बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं.

इसी सेवा भाव को देखते हुए मानवाधिकार व महिला बाल विकास संगठन से जुड़े लोगों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि क्यों न हम सभी मिलकर ऐसे बच्चों की मदद करें, जिससे वो शिक्षा प्राप्त कर अच्छे समाज की निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.इसी सोच से लोगों ने आजाद बिगहा सेवा बस्ती में बच्चों के बीच पाठ सामग्री का वितरण किया .इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुदर्शन वर्णवाल, शिवशंकर वर्णवाल, साकेत सिंह, सेवा भारती से जुड़े प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, कुंदन कुमार, शिक्षक उदय मांझी सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है.

You may have missed