प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ एस रज़ाउल्लाह के निधन से शोक की लहर
CHANDAN.
शेरघाटी।प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक व अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार शाखा शेरघाटी के अध्यक्ष डॉ एस रज़ाउल्लाह का मंगलवार को पटना में निधन हो जाने से शेरघाटी के चिकित्सकों व साहित्यिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.वार्ड कॉउंसलर शाहिद ईमाम ने बताया कि डॉ एस रज़ाउल्लाह को बुधवार के दिन शेरघाटी के क़ाज़ी मुहल्ला कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
वर्षों तक उर्दू ज़ुबान व अदब की खिदमत करते रहे रज़ाउल्लाह की मौत से लोग काफ़ी सदमे में हैं.इनके निधन पर सौ से अधिक पुस्तकों के लेखक व प्रसिद्ध शायर नावक हमज़ापूरी,डॉ शहाब उद्दीन, डॉ उदय कुमार,मुंशी नईम उद्दीन,अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार शाखा शेरघाटी के उपाध्यक्ष इमरान अली, जहीर अनवर, सचिव मो अली,अवामी उर्दू निफाज़ कमिटी के प्रमंडलिय अध्यक्ष जमशेद अशरफ,अरविन्द कुमार, शौकत अली, कौशल पांडे, दीनानाथ और ज़ाकिर अहमद ने गहरा शोक व्यक्त किया है.