10+2 अंबेडकर आवासीय विद्यालय में नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी
संतोष कुमार.
प्रखण्ड मुख्यालय स्थित 10+2 आवासीय अंबेडकर विद्यालय में कक्षा एक का नामांकन शुरू है।इसमें इच्छुक महादलित परिवार के बच्चों का नामांकन 15 फरवरी तक किया जाना है।विद्यालय के प्रधानध्यापक राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि विद्यालय में अबतक नामांकित बच्चों की कुल संख्या 403 है।बच्चों के लिए जीविका दीदी द्वारा रसोइया का संचालन भी किया जा रहा है।प्रत्येक दिन सुबह के 8:30 बजे से लेकर 9 बजे तक नाश्ता दिया जाता है।जिसके बाद सभी बच्चों को एकत्रित करके आज का विचार,आज का शब्द एवं हिन्दी व अंग्रेजी के समाचार पत्र का अध्ययन कर जरूरी बातों पर चर्चा किया जाता है।जिसके बाद सभी बच्चे अपने-अपने वर्ग में चले जाते हैं।प्रधानध्यापक ने कहा कि पहले मात्र 6 शिक्षकों की मदद से बच्चों को पठन-पाठन कार्य कराया जा रहा था।वहीं बीपीएससी से 12 नए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति विद्यालय में की गई है।जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता भी काफी बढ़ गई है।
साथ ही कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए खेल-कूद एवं संगीत के अलावे स्मार्ट क्लास आदि की भी व्यवस्था है।उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय परिसर में एक नया भवन बनकर तैयार है।किंतु संवेदक द्वारा अब तक विद्यालय प्रबंधन को सुपुर्द नहीं किया गया है।प्रधानध्यापक ने कहा कि विद्यालय में बने नए भवन मिल जाने के बाद छात्रों को अधिक सुविधा मिलने की उम्मीद जताई है।प्रधानध्यापक ने कहा कि बीपीएससी से प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों के रहने-सहने की व्यवस्था विद्यालय परिसर में ही की गई है।साथ ही कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर एवं रात्रि को सुनिश्चित समय में भोजन दिया जाता है।प्रधानध्यापक ने कहा कि इस विद्यालय में पढ़कर दर्जनों बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपने साथ-साथ अपने परिजनों और विद्यालयों का नाम रौशन किये हैं।उन्हें यह विश्वास है कि आने वाले समय में अधिक से अधिक संख्या में बच्चे सफलता को प्राप्त करेंगे।