प्रभारी मंत्री ने तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए 75 वे गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

विश्वनाथ आनंद.
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने औरंगाबाद के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगे झंडे की सलामी देकर हर्षोल्लास के साथ मनाया . इस अवसर पर औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक, सहित जिला के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. ऐसे तो औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम गॉड ऑफ़ ऑनर की सलामी लिया. इसके उपरांत बनाई गई झांकियां को सराहना करते हुए निरीक्षण किया. 500 भूमिहीन लोगों के बीच पर्चा वितरण किया. कई कर्मठ ,सुयोग्य, एवं अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि औरंगाबाद के वीर योद्धाओं का परिणाम है कि आज देश आजाद हुआ. और हम लोग गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संविधान की सुरक्षा करते हुए हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. उन्होंने वीर सपूतों को नमन किया. प्रभारी मंत्री ने बिहार सरकार की कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार सरकार में कई ऐसे कार्य किए गए जिससे पूरा बिहार विकास की किरणों से जगमगा उठा है.

चाहे महिलाओं की सशक्तिकरण की बात हो ,या विकास की बात हो, निरंतर हमारा बिहार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है सबका साथ ,सबका विकास. इसी सूत्र को लेकर बिहार के नीतीश सरकार निरंतर आगे बढ़ रहा है. इसी तरह औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने समाहरणालय में तिरंगे झंडे की सलामी दिया. अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष सहित सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगे झंडे की सलामी देकर गणतंत्र दिवस मनाया गया. इसी तरफ प्रखंड , अनुमंडल कार्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकियां निकालकर गणतंत्र दिवस मनाई गई.

You may have missed