वृंदावन पंचायत की स्थिति बहुत बुरा हाल है विकास से कोसो दूर
गजेंद्र कुमार सिंह.
वृंदावन पंचायत में नल जल योजना 15 वार्डो में ठीक से नहीं चल पा रहा है इसका जिम्मेवार कौन
वार्ड मेंबर का आरोप है आमसभा में पारित होता है कुछ और और बाद में उसे योजना को बदल दिया जाता है
शिवहर—– जिले के तरियानी प्रखंड के वृंदावन पंचायत में इन दिनों को विकास से कोसों दूर है। क्योंकि पंचायत में मुखिया द्वारा मनमानी किया जाता है वार्ड मेंबर का आरोप है, की पंचायत में जब आम सभा से पारित होता है होता है तो हर वार्ड मेंबर अपना-अपना वार्ड का योजना लिखते हैं। लेकिन मुखिया द्वारा यह योजना बदल दिया जाता है दूसरा योजना चढ़ा दिया जाता है जिसके कारण वार्ड मेंबर में काफी आक्रोश है। वार्ड नंबर 1 में पानी के टंकी फट जाने के कारण नल जल बाधित है वार्ड मेंबर द्वारा के प्रतिनिधि से बात करने पर पता चला की कोई पदाधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है। न मुखिया जी सुनने के लिए तैयार है ।बिहार सरकार का सात निश्चय योजना मैं जल नल तथा नाली गली प्रमुख योजना है ।सभी योजना से प्रमुख है लेकिन वृंदावन पंचायत में सात निश्चय योजना का बहुत बुरा हाल है ।
वार्ड मेंबर तीन के सदस्य धीरज कुमार सिंह द्वारा आरोप लगाया गया है कि यहां 40 से 50% कमीशन लिया जा रहा है और 50% में क्या विकास का काम होगा मुखिया जी पर बात करने पर मुखिया जी ने बताया कि सरकार द्वारा मेरे पंचायत में पैसा नहीं मिलने के कारण विकास नहीं हो रहा है जबकि वार्ड मेंबर बताएं की मुखिया जी अपने वार्ड में सारा काम अपने वार्ड में करा लेते हैं ।जिसके कारण दूसरे वार्ड में कोई काम नहीं होता है एक वार्ड मेंबर कर के प्रतिनिधि बताया कि मेरे वार्ड में अभी तक कोई विकास का काम नहीं हुआ है। आज आमसभा में वार्ड मेंबर 4 के प्रतिनिधि इस जिद पर अरे हुए थे कि मेरे वार्ड में इस वित्तीय वर्ष में काम हुआ है ।क्योंकि मेरे वार्ड में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है। पंचायत सेवक द्वारा बात करने पर उन्होंने बताया की मुखिया जी का जैसा आदेश होता है वह उसी तरह काम पंचायत में होता है। मुखिया जी अपने वार्ड में ही काम कर कर सरा राशि समाप्त कर देते हैं तो दूसरे वार्ड में कैसे विकास का काम होगा ।मुखिया जी का जिम्मेवारी बनता है कि प्रत्येक वार्ड में काम होना चाहिए और पंचायत का विकास होना चाहिए।