महर्षि विद्यापीठ जहानाबाद के बच्चों ने विधिवत तरीके से भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर मनाई दीपावली
विश्वनाथ आनंद.
गया (बिहार)- जय श्री राम की जय घोष के साथ महर्षि विद्यापीठ के बच्चों ने भगवान श्री राम का विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर खुशी में मनाया दीपावली. इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधक सह निदेशक साकेत रौशन ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि 500 वर्षों की तपस्या के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होते ही उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ के बच्चों ने खुशियां मनाना शुरू कर दिया. इसको लेकर सोमवार को बच्चों ने पूरे स्कूल को फूलों से सजाया संवारा एवं रंगोलियां बनाकर भगवन श्री राम की विधिवत पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के दौरान उन्होंने देश की उन्नति एवं खुशियों की कामना किया.
पूजा के उपरान्त बच्चों ने जय श्री राम के जयघोष लगाकर पूरे स्कूल परिसर को गुंजानमय कर दिया साथ ही साथ बच्चों ने फुलझड़ी एवं छुरछुडियां छोड़कर खुशियां मनाई. उन्होंने आगे कहा कि आज हम सभी सनातनों के लिए बहुत ही शुभ दिन है, जिसको लेकर आज विद्यालय में भगवान श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना की गई.वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहा कि आज भगवान श्री राम 500 वर्षों के बाद अयोध्या में विराजवान हुए हैं. जिसकी खुशियां हम सब स्कूल परिवार मिलकर मना रहे हैं.इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा शिक्षिका श्रुति केशरी, निशा केशरी, ब्यूटी कुमारी, पूजा कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.