अयोध्या में राम को अधिष्ठापित होने पर सनातनियों ने मनाया दीपोत्सव
चंद्रमोहन चौधरी.
सदियों पूर्व के कठिन तपस्या के पश्चात सोमवार को श्री अयोध्या जी में आराध्य देव प्रभु श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा अधिष्ठापित की गई। इस पावन अवसर के उपलक्ष में सनातनियों ने देवालय सहित घरों को दीपमाला से सजाया। मनोरम दृश्य देख लगा कि आज दीपावली का त्यौहार है। कई जगहों पर प्रसाद वितरण सहित संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। शहर के डुमरा रोड स्थित काली मंदिर के प्रांगण में भाजपा के युवा नेता रितेश राज के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से प्रसारित कराया गया। सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक के प्रसारण का गवाह बने।
लोगों में सुबह से ही उत्साह देखा गया। मंदिरों को साफ सफाई करने के बाद रंग-बिरंगे लाइट लगाए गए और संध्या समय में दीप प्रज्वलित किए गए। पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि हम सनातनियों के लिए आज गौरव का दिन है। इच्छा शक्ति के अभाव में पूर्व की सरकारें इस ऐतिहासिक कार्य को करने में विफल रही जिसके कारण हमारे आराध्य देव को कठिन तपस्या से गुजरना पड़ा। वही अवध मेडिकेयर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रवि रंजन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रूपम के द्वारा क्लीनिक के समीप इस शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण कराया गया। शहर के डीएसपी कार्यालय के समीप शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, अस्कामिनी मंदिर, नटवार रोड स्थित महावीर मंदिर एवं धनगाई काली मंदिर सहित सभी मंदिरों में दीपोत्सव किया गया। वही सासाराम रोड बिक्रमगंज स्थित महावीर मंदिर में अखंड संकीर्तन का आयोजन कराया गया।