शोभायात्रा को लेकर प्रभारी एसडीओ व एसडीपीओ समेत पदाधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
संतोष कुमार .
मुख्यालय में शोभायात्रा की पूर्व रविवार की शाम को प्रभारी एसडीओ सह पीजीआरो सन्तन कुमार सिंह एवं एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।इस दौरान बीडीओ अनिल मिस्त्री,प्रभारी सीओ रश्मि प्रिया,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार,अपर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शहरोज अख्तर,एसआई पिंकी कुमारी व एसआई गौतम कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।फ्लैग मार्च बजरंगबली चौक से शुरू हुआ व संगत,थाना,बीच बाजार,तकिया मोहल्ला,शिवालय,जगजीवन नगर एवं पुरानी बस स्टैंड होते हुए बजरंगबली चौक पर समाप्त हुआ।
विदित हो कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार की दोपहर 1 बजे बजरंगबली चौक से पूरे बाजार क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा निकाली जानी है।जिसको लेकर शोभायात्रा की पूर्व संध्या में शोभायात्रा के निर्धारित रूट का निरीक्षण फ्लैग मार्च कर किया गया।प्रभारी एसडीओ ने बताया कि सोमवार को मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में दिन में शोभायात्रा एवं शाम में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इसी के मद्देनजर शोभायात्रा के रूट लाइन का भौतिक निरीक्षण प्रशासन एवं पुलिस बलों द्वारा की गई है।शोभायात्रा के महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।साथ ही शांतिपूर्ण रूप से शोभायात्रा के संचालन हेतु क्षेत्र के चौकीदार एवं अन्य कर्मियों द्वारा सूचना संग्रह किया जा रहा है।वहीं एसडीपीओ ने कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान पूरा क्षेत्र राममय लग रहा है।सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल है।साथ ही कहा कि शोभायात्रा के निर्धारित रूट लाइन का सत्यापन किया गया।शोभायात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी एवं पुलिस-प्रशासन द्वारा शोभायात्रा का वीडियो रिकॉर्डिंग किया जाएगा।साथ ही उन्होंने शोभायात्रा को निर्धारित रुट लाइन से निकाले जाने की बात कही है।एसडीपीओ ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि सोमवार को निकलने वाली शोभायात्रा पूर्णतः शांतिपूर्ण होगा।फ्लैग मार्च के दौरान दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे।