श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

DIWAKAR TIWARY.

सोशल मीडिया सहित हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर

सासाराम। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्तैद रोहतास पुलिस प्रशासन ने रविवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। सदर एसडीओ आशुतोष रंजन एवं सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपनी सक्रियता दिखाई। शहर के फजलगंज स्थित नगर थाना परिसर से रोहतास पुलिस ने प्रभाकर मोड, कचहरी मोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, धर्मशाला मोड, चौखंडी पथ, गांधी नीम, मदार दरवाजा, चौक बाजार, मोची टोला, बस्ती मोड, रौजा रोड़ होते हुए फ्लैग मार्च निकाला तथा वापस नगर थाने में आकर इसकी समाप्ति हुई।

बता दें कि कल यानी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। जिसको लेकर बिहार के सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसी को लेकर रोहतास पुलिस प्रशासन ने भी जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से एहतियातन सभी संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया गया है। फ्लैग मार्च के संदर्भ में सदर एसडीओ आशुतोष रंजन ने बताया कि राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है तथा सभी संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है तथा सोशल मीडिया सहित हर गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रोहतास पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। फ्लैग मार्च के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी आदिल बिलाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचलाधिकारी सुजाता राज, नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंहा, यातायात थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।