कौतूहल का विषय बना ध्वज पर लगे प्रभु श्रीराम का तस्वीर निहारता बंदर

चंद्रमोहन चौधरी .

‌बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के धारुपुर में आयोजित महावीर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान एक बंदर कौतूहल का विषय बन गया। हुआ यह कि यज्ञ स्थल पर लगाए गए प्रभु श्रीराम चन्द्र की फोटो युक्त ध्वज के समीप पहुंच कर बंदर निहारने लगा। हाथ से ध्वज पकड़ कर मानो वह प्रभु से संवाद कर रहा हो, ऐसा प्रतीत हो रहा था। अल्प समय के इस दृश्य को देख लोगों के चेहरे पर आश्चर्य का भाव उत्पन्न होने लगा। यज्ञ में लगे प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर पृथ्वी लोक के हर एक प्राणियों में आस्था जागृत करने का काम किया है।

बंदर हनुमान जी के स्वरूप होते हैं जो प्रभु श्री रामचंद्र जी के परम भक्तों में से एक है। अपने प्रभु का फोटो देख इस प्राणी के अंतरमन में भक्ति का तरंग संचारित हो जाने का अनुमान उन्होंने लगाया। विलुप्त जीवो का आगमन प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या जी में होने लगा है, यह सदियों पूर्व से स्थापित सनातन संस्कृति का झलक है। धारूपुर के यज्ञ स्थल के समीप इस तरह का दृश्य पुरानी यादों को पुनर्जीवित करने का काम किया है। वही डॉक्टर मनीष रंजन ने बताया का दृश्य बनते ही गांव में चर्चा का विषय बन गया। उसे देखने के लिए कई लोग यज्ञ स्थल की ओर दौड़ पड़े।