विद्युत चोरी को लेकर विद्युत कर्मी हुए सख्त,चोरी में संलिप्त चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

संतोष कुमार .

थाना क्षेत्र के अमावां पश्चिमी पंचायत के बैजदा एवं कैरिखाप गांव में बिजली विभाग के कनीय अभियंता भुनेश्वर प्रसाद ने विद्युत चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान विद्युत चोरी कर रहे कुल चार लोगों के विरुद्ध जुर्माना एवं प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौली में पदस्थापित कनीय विद्युत अभियंता भुनेश्वर कुमार ने बताया कि विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध एक छापेमारी दल का गठन किया गया था।गठित दल में सुपरवाइजर इरफान आलम,कनीय सारणी पुरुष अक्षय चारा,पंकज राजवंशी एवं धर्मेंद्र कुमार थे।उन्होंने कहा कि गुरुवार को जांच के दौरान बैजदा गांव निवासी जगदीश सिंह के पुत्र रामपुकार सिंह,जागेश्वर सिंह के पुत्र रघुवंश सिंह,हरिहर सिंह के पुत्र परिचन सिंह एवं कैरिखाप गांव निवासी रामबली यादव की पत्नी अलखी देवी के घर में सर्विस तार में कट लगाकर बिजली का उपभोग किया जा रहा था।

जिसके कारण रामपुकार सिंह पर 29201 रुपये,रघुवंश सिंह पर 28864 रुपये,परिचन सिंह पर 55725 रुपये एवं अलखी देवी पर 38158 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।साथ ही कहा कि उपभोक्ता अलखी देवी का कनेक्शन 4 जनवरी 2023 को बिजली बिल बकाया रहने के कारण काट दिया गया था।इसके बावजूद वे बिना पैसा जमा कराए अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रही थी।कनीय विद्युत अभियंता भुनेश्वर कुमार कहा कि ने उक्त लोगों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कानूनी कार्रवाई करने को लेकर थाना को लिखित आवेदन दिया गया है।वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि विद्युत कनीय अभियंता द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।