औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता जन संवाद सम्मेलन संपन्न

विश्वनाथ आनंद .
* बिहार सरकार के भूमि राजस्व एवं गन्ना उद्योग मंत्री सह औरंगाबाद प्रभारी आलोक मेहता ने राजद कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को जन संवाद के माध्यम से सशक्त करते हुए जनमानस को एकजुटता करआगामी लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र के मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आवाहन.
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता जन संवाद सम्मेलन जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार सरकार के भूमि राजस्व एवं गन्ना उद्योग मंत्री अलोक मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देशानुसार, देश के युथ आईकॉन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के मार्गदर्शन में बिहार के प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.श्री मेहता ने आगे कहा कि चुनाव पूर्व हमारे नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि सरकार बनते ही 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे, जो की महागठबंधन सरकार में शामिल होते ही उन्होंने पूरा किया.उन्होंने जातीय जनगणना करवा करके अत्यंत पिछड़ा वर्ग में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर के पिछड़ा एवं अति पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति के समाज को सम्मानित करने का काम किया हैं. वही गोह विधायक भीम सिंह यादव ने युवा पार्टीजनों में ऊर्जा भरी और उन्हें पार्टीहित में काम करने को प्रेरित किया. उन्होने कहा कि किसी भी दल का रीढ़ कार्यकर्ता ही होते हैं. दल के संगठन को मजबूत करने के साथ समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि धर्म की राजनीति से हमें हमेशा बचना चाहिए.रफीगंज विधायक मो. नेहालुद्दीन ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निवर्हन पूरी इमानदारी से करें. उन्होने कहा कि हर क्षेत्र में युवाओं की भूमिका अहम होती है. उन्होंने आगे कहा कि आप सबों को दल ने जो जिम्मेवारी दी है. आप सही ढंग से उसका पालन करें,इसके साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों पर भी नजर रखें.हमें विश्वास है कि आप सभी नौजवान साथी अनुशासित होकर दल के संगठन को मजबूत करेंगे. विधान पार्षद सदस्य निरंजन राय ने कहा कि आगामी चुनाव में नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के बल पर हम निश्चित ही चुनाव जीतेंगे.नवीनगर विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि पार्टी और नेता ताकतवर तब बनते हैं, जब युवा पूरे जोश- व-खरोश के साथ गांव- टोलों में पार्टी के नीति सिद्धांत को प्रचारित-प्रसारित करें और नए लोगों को पार्टी से जोड़ें.उन्होंने राजद के लोकसभा प्रत्याशी को जीता कर सदन भेजने पर जोर दिया.रोजगार के मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने दुनिया के सामने एक लकीर खींची हैं,

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मुद्दा नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष बनाम तेजस्वी यादव के 15 माह का कार्यकाल होगा.ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि तेजस्वी ने मात्र अपने 15 महीने के कार्यकाल में सिंचाई ,कमाई ,दवाई ,करवाई और सुनवाई की नीति को लागू करके दुनिया के सामने एक लकीर खींचे हैं.बिहार में आज दिन प्रतिदिन नौकरियां बांटे जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि प्रभु राम जी हमारे दिल में बसते हैं. भगवान राम हमारे आराध्य हैं. राजनीति के मुद्दे नहीं. विधायक मोहम्मद अली ने कहा कि जातीय जनगणना करवा करके अत्यंत पिछड़ा वर्ग में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर पिछड़ा एवं अति पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति के समाज को सम्मानित करने का काम किया हैं.पूर्व लोकसभा सदस्य राजेश मांझी कहा कि भारत सरकार की कोई ऐसी पॉलिसी नहीं जिससे नौजवानों को लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि आशा की एक किरण युवाओं के मान सम्मान के प्रतीक तेजस्वी यादव हैं. तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौजवानों को नौकरी देने की घोषणा अपने चुनाव प्रचार के दौरान की थी. विधायक मोहम्मद अली अशरफ सिद्दीकी ने कहा कि अकेले तेजस्वी यादव नौजवानों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक और किसान-मजदूरों के लिए दिन रात एक कर काम कर रहे हैं. भाजपा सरकार सिर्फ महंगाई बढ़ाई है . जिससे आम जनता महंगाई के मार से त्रस्त है.पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि देश में साम्प्रदायिक ताकतों को कुचल कर रहेंगे.युवा कार्यकर्ता गांवों तथा बूथ तक जाकर काम करें.उन्होंने कहा कि भाजपा आज राम मंदिर के बहाने अपना राजनीति कर रही है, जो कि कहीं से न्यायोचित नहीं है.