ईश्वर के प्रति आस्था रखने वाले भक्तों ने कड़ाके की बढ़ती सर्दी को देखते हुए भगवान विष्णु को भेंट किया गरम कपड़ा

विश्वनाथ आनंद.
टिकारी( बिहार)- बढ़ती सर्दी की वजह से सभी जीव – जंतु अस्त-व्यस्त हो चुके हैं.सरकार की ओर से जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई है. कई लोगों द्वारा गरीबों में कंबल वितरण का कार्य भी किया जा रहा है, लेकिन एक गुमनाम भक्त ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए जगत के पालनहार भगवान विष्णु को चादर भेंट किया.आज माँ तारा नगरी केसपा में विष्णु नारायण मंदिर में एक भक्त ने भगवान को चादर भेंट किया.मंदिर के पुजारी प्रो अरुण शर्मा ने कहा है कि, उस भक्त ने अपनी पहचान गोपनीय रखने का अनुरोध किया है.

इस मंदिर में गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा विराजमान है.भगवान विष्णु के इस रूप का दर्शन करने के लिए देश-विदेश से भक्तगण आया करते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि केसपा में पर्यटन की असीम संभावना है. सरकार को इस गांव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.