अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थलों पर वितरण किया कंबल

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद : अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थलों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया . वही सदस्यों ने ठंड से लोगों के बचाव के प्रति दृढसंकल्पित है.अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मेंं मंगलवार की देर रात एवं बुधवार की अहले सुबह शहर के विभिन्न जगहों का भ्रमण कर 20 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया और उन्हें सुरक्षित स्थान व रैन बसेरा पहुंचाकर उनके जीवन की रक्षा की.सल्लू खान ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि सड़क के फुटपाथ पर सोने वालों को हमारी संस्था चिन्हित कर रही है .और उन्हें कंबल प्रदान कर एवं सुरक्षित स्थान व रैन बसेरा पहुंचाकर उनके जीवन को बचाने में जुटी है. उन्होंने आगे कहा कि कार्रवाई मंगलवार की रात 8 बजे से शुरू की गई

जो बुधवार की सुबह 5 बजे तक चला.इस दौरान 20 लोग ऐसे मिले जिन्हे एक कंबल एवं रैन बसेरा की जरूरत थी. उन्होंने आगे कहा कि पूरी रात शहर में भ्रमण कर समाजसेवी, कार्यकर्ताओ द्वारा फुटपाथों को बचाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि चौराहों पर अलाव नहीं, ठंड से ठिठुर रही जनता कड़ाके की ठंड और पाला पड़ने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सर्दी बढ़ गई, जिससे आम जनता को ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ रहा है. शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था न होने से आम जनता के साथ यात्रियों को ठंड से ठीठुरना पड़ रहा है . खुले आसमान के नीचे खड़े होकर गंतव्य को जाने वाले वाहनों का यात्रियों द्वारा इंतजार करते हुए आसानी से देखा जा सकता है. इस दिशा में न तो प्रशासन रात में निकलते हैं, सिर्फ कागज पर गरीबों को कंबल और अलाव का काम हो रहा है.धरातल पर ठीक से 50 कंबल भी वितरित नहीं हुआ होगा. और न 1000 से ज्यादा लकड़ी के अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया होगा .सिर्फ खानापूर्ति के लिए 10 से 20 कंबल साथ-साथ दो से तीन चौराहा पर 100 से 50 की लकड़िया गिराकर नगर परिषद कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है.शहर के कई चौराहों की पड़ताल की गई, जहां पर एक भी अलाव नहीं पाया गया.