सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर टिकारी में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद >
टिकारी( बिहार )- सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर टिकारी गया में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम ने किया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नामित बीआरपी अनिल कुमार पासवान शामिल हुए . कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को विस्तार रूप से शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संदर्भ में विद्यालय के प्रधान मोहम्मद अबरार आलम ने प्रकाश डाला और कहा कि सारी योजनाएं 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर दी जाती है, आप सभी लोग 75% उपस्थित होकर विद्यालय से यह लाभ उठाकर अपने शैक्षणिक कार्य को आगे बढ़ाने में सक्षम हो सकते हैं . विद्यालय के शिक्षक अरविंद शर्मा ने बारी-बारी से योजनाओं के बारे में बताया .
शैलेंद्र कुमार सिंह विज्ञान शिक्षण में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दिया. वहीं दूसरी ओर विपिन कुमार ने विभिन्न योजनाओं और लाभों के संदर्भ में इंटर उत्तीर्ण होने के बाद डीआरसी के द्वारा दिए जाने वाले सहयोग और योजनाओं पर प्रकाश डाला .ग्रामीण अभिभावक जैनल शर्मा ने विद्यालय के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय अग्रतार विकास की ओर बढ़ रहा है, हम सभी को चाहिए के छात्राओं को समय से विद्यालय भेजें और इसका लाभ उठाएं. साथ ही साथ अभिभावक के तौर पर अरविंद सिंह ,बालेश्वर सिंह, शंभू शर्मा ,जैनेंद्र कुमार ,विवेक कुमार सहित दर्शकों ने शिक्षा संवाद में भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्य विद्यालय मखदुमपुर के रणविजय सिंह शामिल रहे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय से विद्यालय आने और 75% उपस्थिति के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का जानकारी दी. इस कार्यक्रम में शिक्षा प्रतिनिधि के रूप में शामिल बीआरपी अनिल पासवान ने कहा शिक्षा की प्रकाश शिक्षा की ज्योति हम जलाते चले दिन प्रतिदिन सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर एक गरीब से गरीब घर का परी बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सकता है. इस शिक्षा संवाद का मकसद आप लोगों को सरकारी शिक्षा विभाग की योजनाओं का से अवगत कराना मुख्य उद्देश्य है.