अनुग्रह मध्य विद्यालय की सेवानिवृत शिक्षिका शांति व शकुंतला का किया गया धूमधाम से विदाई – उदय कुमार सिंह .
विश्वनाथ आनंद.
औरंगाबाद( बिहार )- औरंगाबाद के जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय की दो शिक्षिकाओं क्रमशः शांति कुमारी एवम शकुंतला कुमारी का सेवानिवृति के उपरांत धूमधाम से विदाई किया गया !विदित है कि शांति कुमारी इस स्कूल में ३२ वर्ष एवम शकुंतला कुमारी २४ वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं थीं। हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि दोनो शिक्षिकाएं विद्यालय की स्तंभ जैसी थीं और हर मौके पर विद्यालय को अपने तजुर्बे एवम अनुभवों से सींचती रहती थीं !अनुग्रह स्कूल की बढ़ रही ख्याति के पीछे इन दोनों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है !
कार्यक्रम में उपस्थित वरीय अधिवक्ता कृष्ण कुमार ने भी दोनों शिक्षिकाओं के कार्यकाल को सराहा एवम सेवानिवृति के उपरांत भी विद्यालय से जुड़े रहने का सलाह दिए।सुंदरगंज हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य अरुंजय कुमार ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं हो सकता !उसे समाज की बेहतरी में अपनी भूमिका ढूंढना सदैव पसंद होता है । अतः दोनों शिक्षिकाएँ नई भूमिकाएं तलाशे एवम व्यस्त रहें !सेवानिवृत हुई दोनो शिक्षिकाओं ने अपने हेडमास्टर उदय कुमार सिंह को एक कुशल प्रबंधक,मार्गदर्शक एवम अपने साथी शिक्षकों के प्रति मित्रवत भाव रखनेवाला इंसान बताया और प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में विद्यालय ने अभूतपूर्व प्रगति भी किया है जो उनकी रचनात्मकता का धोतक है। पोईवां मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार के अतिरिक्त मंजू कुमारी ,योगेंद्र पाल,करुणा कुमारी,हशमत आरा खानम एवम सुशीला कुमारी ने भी विदाई भाषण दिया।हेडमास्टर ने दोनों शिक्षिकाओं को विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र आदि प्रदान करने के साथ साथ उनके सम्मान में प्रीतिभोज का आयोजन कर बेहद भावपूर्ण माहौल में विदाई दिये।कार्यक्रम में पीकू सिंह निर्मला कुमारी सुनीता कुमारी नैयर शाहीन चंद्रमा कुमारी शारदा कुमारी आभा कुमारी मीना कुमारी प्रभावती कुमारी प्रेम कुमार सतेंद्र चौधरी मोहम्मद अली अजीत कुमार आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ।