मकर संक्रांति के अवसर पर सेवा परमो धर्म – नर सेवा नारायण सेवा

MANOJ KUMAR.

मकर संक्रांति के अवसर पर सेवा परमो धर्म – नर सेवा नारायण सेवा को आत्मसात करते हुए बुनकर उधोग नगर मानपुर बी.एन.सहाय लेन वार्ड संख्या-49 में सेवा भारती ( दक्षिण बिहार ) के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ। सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ डा.मधुरिमा , बुनकर संघ के लिए अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटवा , बुनकर प्रकोष्ठ जिला संयोजक दुखन पटवा , डा. हिमांशु कुमार , समाजसेवी मोती लाल तांती द्वारा किया गया।

विशेष कर महिलाओं और बुजुर्गों ने स्वास्थ्य जांच उपरांत नि:शुल्क दवा मिलने पर आयोजकों को शुभाआशीर्वाद प्रदान करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की। स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में जूनियर डॉक्टर निशा कुमारी , जूनियर डॉक्टर सोनम शर्मा , भूपेंद्र कुमार,विजय कुमार तांती का योगदान रहा।150 बच्चों युवाओं महिलाओं बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांच उपरांत नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।

You may have missed