नगर पंचायत में जनप्रतिनिधियों के साथ पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने की मंदिरों की साफ-सफाई
संतोष कुमार .
नगर पंचायत मुख्यालय के नीचे बाजार स्थित राज शिवालय मंदिर व पंचमुखी बजरंगबली मंदिर के समीप रविवार को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो गुड्डू आलम व लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में श्रम दान के सहयोग से साफ-सफाई किया गया।कार्यक्रम के शुरुआत में पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।इस दौरान नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद,विश्व हिन्दू परिषद के संतोष कुमार,बजरंगदल के पिन्टू वर्मा,सुमित कुमार,बिट्टू,राजा सिंह,ऋतिक कुमार,राकेश कुमार गोरा,अनुज एयरटेल,जयराम सिंह,धोनी यादव,दीपू वर्मा,नवीन कंधवे,अमरदीप कुमार,चुनचुन कुमार,अदिति कुमार के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे।मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के अपर सचिव के निर्देशानुसार आसपास के मंदिरों में 14 से 21 जनवरी तक साफ-सफाई हेतु दो घण्टे आमलोगों के सहयोग से श्रम दान करना है।
उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो गुड्डू आलम ने बताया कि विशेष निर्देश पर सफाईकर्मियों व आमलोगों के सहयोग से धार्मिक स्थानों के समीप सफाई किया जा रहा है।जिसमें पदाधिकारियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है।वहीं लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि भारत स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत श्रम दान के सहयोग से धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई की शुरुआत की गई है।साथ ही मंदिर के समीप डस्टबिन आदि रखा गया है।उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान 14 से 21 जनवरी तक चलाया जाना है।साथ ही कहा कि यह एक सांकेतिक अभियान है,जिसके तहत लोग अपने घरों के साफ-सफाई के अलावे धार्मिक स्थलों की भी साफ-सफाई निरंतर करते रहें।
22 जनवरी को रजौली में भव्य शोभायात्रा का आयोजन,विहिप
बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक पिन्टू वर्मा ने कहा कि 14 से 22 जनवरी सभी मंदिरों को लाइट एवं फूलमाला से सुसज्जित किया जाएगा।साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में शोभायात्रा निकाला जाना सुनिश्चित है।जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर बजरंगबली चौक स्थित मंदिर में 17 जनवरी की शाम 4 बजे एक बैठक की जाएगी।बजरंगदल के संदीप वर्मा ने आमलोगों से अपील किया कि सभी हिन्दू एकता का परिचय देते हुए शोभायात्रा में अपने साथ एक भगवा ध्वज लेकर जरूर शामिल हों।