छात्र जदयू गया कॉलेज के इकाई द्वारा उत्तम कुशवाहा पर हुए हमले को लेकर जगजीवन कॉलेज के प्राचार्ज का किया पुतला दहन
DHIRAJ GUPTA.
गया ।छात्र जदयू गया कॉलेज इकाई के द्वारा गया कॉलेज के गेट पर छात्र जदयू के अध्यक्ष कुंदन कुमार के अध्यक्षता में जगजीवन कॉलेज के प्राचार्ज का पुतला दहन किया गया है।इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दिनांक 13 जनवरी को मगध विश्वविद्यालय के छात्र जदयू के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा गाड़ी पर जो हमला किया गया वह निंदनीय है।
जिसको लेकर आज जगजीवन कॉलेज के प्राचार्ज का पुतला दहन किया गया, कॉलेज प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए नहीं तो छात्र जदयू आगे उग्र आंदोलन करेगी, जब छात्र प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो छात्रों का कैसा हाल रहता होगा कॉलेज में।इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के छात्र जदयू के महासचिव गोरेलाल, एवं सचिव प्रेम प्रकाश ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा जी लगातार छात्रों के हित संघर्ष करते हैं मगध विश्वविद्यालय को आज पटरी पर लाने में उनका अहम योगदान रहा है ऐसे छात्र नेता जो छात्र के हक की लड़ाई के लिए रोड पर उतरकर संघर्ष करके छात्रों को जीत दिलाने के लिए हमेशा कार्य करते रहे उन पर यह दूसरी बार इस तरह की घटना हुआ है जो काफी निंदनीय है मैं गया प्रशासन से मांग करता हूं कि मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा को सुरक्षा प्रदान की जाए, और मगध विश्वविद्यालय के कुलपति इस पर जांच कमेटी बैठक जांच करें कि आखिर क्यों उत्तम कुशवाहा पर लगातार इस तरह की घटनाएं कॉलेज में हो रही है,मौके पर सुमित राज, सत्यम सिंह मौर्य,आदित्य दांगी, रौनक, चंद्रगुप्त आदित्य, सौरभ कुमार सुमित, संदीप प्रिंस, ऋषि आर्य ,अंकित ,रोशन, अक्षय ,अंकुश समेत अन्य छात्र जदयू कार्यकर्ता रहे उपस्थित हैं।