गया में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन की तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु किया गया रिव्यू मीटिंग

मनोज कुमार .

जनवरी अंत से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत बोधगया से
उपभोक्ताओं के लिए 15 जनवरी से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

गया। गया सर्किल में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन की शुरुआत बोधगया से 29 जनवरी से की जाएगी। इसकी तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख़्वाजा जमाल जी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।उक्त हो कि गया सर्किल में कुल चार डिवीजन है, शेरघाटी, मानपुर, गया शहरी और गया ग्रामीण। गया शहरी डिवीजन में कुल 1.19 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। डिवीजन में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत गोलपत्थर सेक्शन से बीएसपीएचसीएल के सीएमडी श्री संजीव हंस एवं एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार टेस्ट मीटर इंस्टालेशन से करेंगे।

सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख़्वाजा जमाल ने कहा कि सभी अभियंताओं को उपभोक्ताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर कैंप, विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।सभी इंस्टॉलर को निर्देश दिया गया है कि स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने के बाद उपभोक्ताओं के मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर उनका नंबर रजिस्टर करेंगे, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।रिव्यू बैठक में गया सर्किल के अधीक्षण अभियंता इंदुभूषण कश्यप, शेरघाटी, गया शहरी व ग्रामीण एवं मानपुर विद्युत आपूर्ति डिवीजन के सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।