कांग्रेस नेता इमरान मसूद के राम के वंशज वाले बयान का पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने किया समर्थन

दिवाकर तिवारी ।

कहा- समयांतराल पर काफी लोगों ने मुस्लिम व ईसाई धर्म अपनाया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद द्वारा भगवान राम को सभी लोगों के आराध्य बताए जाने वाले बयान पर राजद के लोकप्रिय विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में सासाराम आए राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि अगर कोई नेता खुद को भगवान राम का वंशज बताते हैं तो इसमें आश्चर्य की बात नहीं है। इतिहास साक्षी है कि बाहर से भारत में कई हमलावर आए, लेकिन बाकी जितने लोग यहां हैं वे मूलत भारतीय हीं हैं। समयांतराल पर काफी लोगों ने धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध एवं जैन धर्म को अपनाया। ऐसे में अगर उन्हें लगता है कि वे भगवान राम के वंशज है तो इसमें किसी को आपत्ति भी नहीं होनी चाहिए।वहीं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए मंदिर विरोधी बयान का बचाव करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि तुलसीदास द्वारा रचित रामायण में कुछ तथ्य बाद में ऐसे जोड़े गए जो मर्यादा के अनुकूल नहीं है। रामायण संस्कृत में लिखी गई थी और जब अवधि में इसका अनुवाद किया गया तो कुछ शब्दों के अर्थ बदल दिए गए या कुछ नए शब्द जोड़ दिए गए। जो सभ्य समाज के लिए अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे शब्दों को अध्ययन एवं रिसर्च करके हटा देना चाहिए।

इसके साथ हीं सीट बंटवारे के सवाल पर सुधाकर सिंह ने बताया कि सीटों के बंटवारे, संख्या एवं किस सीट पर कौन सी पार्टी चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर इंडिया गठबंधन की लगातार बैठकें हो रही है। लगभग सभी चीजें तय हो चुकी हैं तथा खरमास के बाद शुभ दिन देखकर इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी।

You may have missed