केंद्र के पास युवाओं को देने के लिए कुछ नहीं, अक्षत फूल के बाद देश को अग्नि में जलाकर राख बांटेगी भाजपा- सुरेन्द्र राम, श्रम संसाधन मंत्री

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के सासाराम पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में बांटे जा रहे अक्षत कलश को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सुरेंद्र राम ने कहा कि हम राम मंदिर का विरोध नहीं करते। वर्ष 2014 में केंद्र सरकार ने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन नौकरी देने की बजाय भाजपा लोगों को अक्षत और फूल दे रही है।

इनके पास देने के लिए कुछ नहीं है और अब देश को जलाकर राख भी बाटेंगे। उन्होंने कहा कि कम संसाधन के बावजूद भी बिहार सरकार युवाओं को नौकरी दे रही है। जबकि केंद्र सरकार युवाओं को अक्षत, फूल और राख बांट रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार अपने वादों को भी पूरा नहीं कर सकी तथा देश की संपत्तियों को गुजरात के चंद लोगों के हाथों बेच दिया। केंद्र के पास अब युवाओं को देने के लिए कुछ नहीं बचा है इसलिए अक्षत फूल बांटे जा रहे हैं और आगे चलकर राख भी बांटा जाएगा।वहीं महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पूछे जाने पर श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि सीट बंटवारा कोई मसला नहीं है। पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा जल्द हीं इसे सुलझा लिया जाएगा।

You may have missed