कर्पूरी ठाकुर जयंती में गया से पटना हजारो लोग जाएगे – पटवा

धीरज ।

गया।जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने कहा की 24 जनवरी को पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 100 वीं जयंती कार्यक्रम एक पर्व की तरह मनाया जायगा । कर्पूरी ठाकुर देश के उन चुनिन्दा नेताओं में से एक थे। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, वंचितों की सेवा में अर्पित कर दिया ,उनके सेवाभाव के कारण ही समाज के हर जाति, हर वर्ग में आज भी उनके प्रशंसक विद्यमान हैं।

इसीलिए उन्हें जननायक भी कहा जाता है। पटवा ने कहा लोगों से अपील किया है कि आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज के मैदान एयरपोर्ट के बगल में आयोजित हो रहे उनकी जयंती कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में गया जिला से जदयु व्यवसायिक उद्योग प्रकोष्ठ के अलावे सभी जदयु प्रकोष्ठो के साथी उपस्थित होकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा उनकी नीतियों व आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेंगे। गया जिला के 24 प्रखंडों से एवं जिला कार्यकारिणी, नगर पंचयत कमिटी, महानगर कमेटी के वार्ड अध्यक्ष ,सेक्टर अध्यक्ष व व्यवसायिओ, उधमिओ,सभी लोग बड़ी संख्या मे भाग लेंगे। और जननायक कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार से भारत रत्न देने की मांग करेंगे।

You may have missed