सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर टिकारी के बालिकाओं ने क्रिकेट खेल अभियान का किया शुरुआत

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)-सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर टिकारी के बालिकाओं ने क्रिकेट खेल अभियान का शुरूआत किया. इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय क्रिकेट टीम के कोच गोविंद कुमार ने दो टीम बनाकर बछिया में एक नई जागृति पैदा करने का प्रयास किया .इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम ने दो टीमों के बीच टॉस कर खेल का शुरूआत किया .इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, कंप्यूटर साइंस शिक्षक गोविंद रजक, साइंस का नीतू कुमारी ,शिवानी कुमारी, अभिषेक कुमार सहित अन्य लोगों ने भी खेल मैदान पर क्रिकेट खिलाड़ियों को उत्साहित किया.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि बालक- बालिकाओं की दो-दो टीम बनाई गई . जो प्रतिदिन खेल का आयोजन होगा. उन्होंने आगे कहा कि जो खिलाड़ी अच्छा खेलेंगे. उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि बालिकाओं की क्रिकेट टीम टिकारी अनुमंडल में शायद यह पहली टीम होगी ,जो बालिकाओं को उत्साहित कर क्रिकेट खेल के लिए जागृत किया है .इस खेल में कैप्टन के तौर पर सरस्वती कुमारी को बनाई गई . वहीं दूसरी तरफ अनु कुमारी को कप्तान बनाया गया . उन्होंने आगे कहा कि खेल काफी रोचक शानदार रहा. वही खिलाड़ियों के अंदर काफी उत्साह देखा गया .इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने क्रिकेट खेलने वाली बालिकाओं को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दिया.

You may have missed