साइंस ओलंपियाड में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज के द डिवाइन पब्लिक स्कूल की प्रातःकालीन सभा में साइंस ओलंपियाड के दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि विद्यालय की स्थापना के वर्ष से ही द डीपीएस प्रबंधन द्वारा साइंस ओलंपियाड (S O F) की परीक्षा आयोजित की जाती है।इस परीक्षा में अंग्रेजी, साइंस, जी के, मैथ्स और कंप्यूटर विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।पहले चरण की परीक्षा विद्यालय में ही आयोजित होती है। इसमें निर्धारित अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करते हैं।दूसरे चरण की परीक्षा गया में आयोजित होती है। विदित हो कि इस वर्ष कुल 25 विद्यार्थियों ने दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई किया है जो अभी तक का एक रिकॉर्ड बन गया।सर्वाधिक रैंक प्राप्त टॉप टेन विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:-
नाम कक्षा जोनल रैंक
आदर्श 8 11
आनंद प्रकाश 8 19
विद्यासागर 8 19
प्रियांशु 8 39
उत्कर्ष कुमार 8 43
शिवम कुमार 8 53
आयुष पाल 8 56
अमृत प्रियदर्शी 8 58
मनीष पाल 6 58
शुभम कुमार 6 58
इनके अलावा प्रियांशी कक्षा-3 प्रियल, अंश कुमार (4) आशुतोष कुमार (6) पंकज कुमार केशरी (6) निर्भय कुमार (6) आराध्या (7) पवन कुमार (8) विराट कुमार यादव (8) लक्ष्मी नारायण पांडेय (8) रोहित कुमार (9) आयुष पटेल (9) स्निग्धा कुमारी (9) आयुष कुमार (10) पीयूष कुमार (10) और प्रखर प्रत्यूष (10) ने भी लेवल 2 के लिए क्वालीफाई किया। सभी विजेताओं को SOF की ओर से गोल्ड मैडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ साथ ही विद्यालय की ओर से एक-एक कैरम बोर्ड पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। अपने संबोधन में विद्यालय के सह निदेशक ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए अगले लेवल के लिए बुलंद हौसले के साथ तैयारी में जुट जाने की सलाह दी। पूर्ववर्ती छात्रों के उस अनुभव को भी उन्होंने साझा किया जिसमें उन्होंने अपनी सफलता का बड़ा श्रेय विद्यालय अवधि में साइंस ओलंपियाड के फॉर्म को भरना बताया। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार को देने के पीछे मात्र इतना ही उद्देश्य नहीं है कि आप बस यहीं तक रूक जाएं बल्कि आप जीवन मे अधिकाधिक ऊंचाई तक जाएं हमारी यही कामना है ताकि हम गर्व के साथ कह सकें कि देखो वह हमारा विद्यार्थी है आज कितना ऊँचा मुकाम हासिल कर लिया।