* राम, रोटी, रोजगार अभियान हेतु जनजागरण *

मनोज कुमार,

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, राहुल चंद्र वंशी अशोक राम, उदय शंकर पालित मिथिलेश सिंह, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार आदि ने दुःख हर नी मंदिर , अनुग्रह नारायण रोड मे राम, रोटी, रोजगार अभियान पर जनजागरण चलाया।
नेताओं ने राम, रोटी और रोजगार तीनों को जरूरी बताते हुए कहा कि देश में बढ़ती हुई कमरतोड़ महँगाई, चरम पर पहुंची बेरोजगारी से आमजन त्राहि, त्राहि कर रहें हैं, गरीब- मध्यमवर्गीय परिवार के थाली से दाल, सब्जी गायब हो गया है, आटा का मूल्य 40 ₹/ किलो होने से लोग दो शाम की रोटी के लिए भी चिंतित है। बेरोजगारी का आलम यह है कि पिछले 45 वर्षो का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, बेरोजगार नौजवान आत्महत्या करने पर उतारू है।
नेताओं ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार भगवान राम के प्रचार में रोटी और रोजगार को दरकिनार करने की कोशिश कर रही है, जो असंभव है।
नेताओं ने कहा कि आमजन के लिए राम रोटी और रोजगार तीनों बड़े है, परंतु रोटी, और रोजगार राम से ज्यादा जरूरी है क्योंकि हम रोटी के बिना जिंदा नहीं रह सकते हैं , तथा रोजगार के बिना रोटी का उपार्जन नहीं कर सकते हैं।
नेताओं ने कहा कि भगवान राम सत्य, सर्वहारा, मानव कल्याण के प्रतीक हैं जो समाज के लिए अनुकरणीय है, जिनके बताएं रास्ते पर चल कर मानव जाति का सभी धर्मों का आदर करना, आपसी भाईचारा को अटूट रखने, सर्वहारा समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।
नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार सत्तासीन होने से पहले प्रति वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किए थे, जो पूरी तरह जु म ला सिद्ध हुआ है।
नेताओं ने कहा कि राम, रोटी, रोजगार अभियान को हम कॉंग्रेस जन गांव- गांव, घर- घर पहुँचाने तथा देवतुल्य महान जनता के सहयोग से आगामी लोकसभा चुनाव में महँगाई, बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बनाने का काम करेंगे।