जिले में लो स्कोरिंग मुकाबले में सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी ने ब्लॉक क्रिकेट क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराया
गजेंद्र कुमार सिंह ।
सी पी एन के गेंदबाज आदित्य एवं बल्लेबाज आयुष बने संयुक्त रूप से मेन ऑफ द मैच.
शिवहर—- जिले में जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2023-24 सिनियर डिविजन के सातवें मुकाबले में आज टॉस जीतकर सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी के कैप्टन ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और ब्लॉक क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया ।
ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 10 विकेट गंवा कर मात्र 106 रन बना सकी । सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाज आदित्य वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ब्लॉक क्रिकेट क्लब के 6 बल्लेबाजों को आउट किया ।
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी की भी शुरुआत काफी खराब रही। एक समय सी पी एन की टीम 32 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन बल्लेबाज आयुष (72 रन) और प्रवीण (23 रन) के बीच हुए सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 73 रनों की साझेदारी की बदौलत सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी ने ब्लॉक क्रिकेट क्लब को 24वें ओवर में 3 विकेट से हरा दिया ।
आयुष ने 63 गेंदों पर 72 एवं प्रवीण ने 37 गेंदों पर 23 रनों की बेशकीमती पारी खेली । ब्लॉक क्रिकेट क्लब की तरफ से एक मात्र सफल गेंदबाज तथागत रहे, जिन्होंने 6 ओवर में मात्र 13 रन देकर 4 खिलाङियों को आउट किया।
बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले सी पी एन के बल्लेबाज आयुष एवं 6 विकेट लेने वाले सी पी एन टीम के हीं गेंदबाज आदित्य को संयुक्त रूप से मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
कल शुक्रवार को सिनियर डिविजन का आठवां मैच रॉयल टाइगर क्रिकेट क्लब एवं न्यू स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा ।