जनसंघ से अब तक भाजपा के संघर्षशील ,कर्मठ, जुझारू नेता महावीर प्रसाद जैन की आकस्मिक निधन होना पार्टी एवं टिकारीवासियो के लिए अपूरणीय क्षति- शिववल्लभ मिश्र
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- जन संघ से अब तक भाजपा के संघर्षशील, कर्मठ एवं जुझारू वरीय नेता महावीर प्रसाद जैन की आकस्मिक निधन होना पार्टी एवं टिकरीवासियो के लिए अपूरणीय क्षति है . इस संबंध में भाजपा के वरीय नेता शिव वल्लभ मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महावीर प्रसाद जैन एक सामाजिक ,बुद्धिजीवी एवं नेक व्यक्ति थे. उनका निधन आकस्मिक होना टिकारीवासियो एवं भाजपा के लिए दुखद है . मृदुल, स्वभाव एवं अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने वाला श्री जैन कई पदों को सुशोभित करते हुए अपनी कर्मठता का परिचय दे चुके हैं. इनकी निधन की खबर सुनते ही बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों राजनीतिक से जुड़े लोगों ने संवेदना प्रकट करते हुए भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है. संवेदना प्रकट करने वालों में सांसद औरंगाबाद सुशील कुमार सिंह, ललिता सिंह,मंडल अध्यक्ष अनिल पासवान, महामंत्री शिवबल्लभ मिश्र, वरीय भाजपा नेता शशि प्रियदर्शी, वरीय भाजपा नेता माया सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश प्रसाद, विजय गुप्ता, बिनोद शर्मा, मनोज गुप्ता, जिला मंत्री भुवन मोहिनी, दीपक चौरसिया, रंजित कुमार,सेवक बिट्टू सिंह, शंभू नाथ केशरी, रूपेश वर्मा, रामप्रवेश वर्मा,गोल्डन सिंह, अर्जून सिंह, गांधी जी, भोला सिंह, अर्चना भट्ट, सुशीला देवी, सिद्धनाथ वर्मा, कोंच मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, देवेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया, कुंदन,सुधांशु सिंह, अरुण सिंह, सुभाष गुप्ता, राजकुमार पासवान, कृष्णा सिंह, संतोष कुमार पांडेय, नवीन पांडेय, सुमित कुमार, पंकज शर्मा, शिवपूजन प्रसाद, रामनिवास ठाकुर, संजय गुप्ता, भोजपुरिया बाबा,रामचंद्र सिंह, पत्रकार विश्वनाथ आनंद सहित ग्रामीण, शहर सहित जिला के सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं का नाम शामिल है. बताते चलें कि उनके निधन के उपरांत अपना घर में भरा पूरा परिवार में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जैन, सिंधु जैन, आलोक जैन, धीरज जैन, मुकेश जैन, राजेश जैन, नीरज जैन रितेश जैन, सहित नाती, नतनी, पोता , पोती को छोड़ चले गए. उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. एवं परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य, शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया.