वितरहित कॉलेजों के हक के लिए सीनेट सदस्य ने उठाई आवाज 7 अरब के पारित बजट में भी विरहित कॉलेज रहें वंचित

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज-वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सीनेट सदस्य डॉ० मनीष रंजन ने विरहित कॉलेजों के मांग को लेकर बैठक में आवाज उठायी। जिन्होंने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में सीनेट की बैठक में शनिवार को शामिल होते हुए उन्होंने राज्यपाल सहित कुलपति के समक्ष मांगों को लेकर बताया कि विश्वविद्यालय के इतिहास का यह पहला अवसर है। जब कोई 700 करोड़ के घाटे के बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद भी वितरहित कॉलेज को उन्हें हक के अधिकार से वंचित रखा गया। जो काफी निंदनीय बात है। जबकि गौरतलब करने वाली बात है कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा तहत चार जिला में वितरहित महाविद्यालय का अंग होते हुए भी उन्हें मान सम्मान सहित योजनाओं से वंचित रखा जाता है। इसके लिए राज्यपाल व कुलपति से आग्रह करते हुए डॉ० मनीष ने बताया कि शाहाबाद प्रक्षेत्र के सभी चारों जिला कैमूर, आरा, बक्सर सहित रोहतास में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा नोडल कार्यालय, सीनेट सदस्य का चुनाव, छुट्टे महाविद्यालय का चयन समिति करना, वितरहित कॉलेज को सरकारी मान्यता देने की बातें कहीं। जिनके मांगों का गहमा-गहमी बैठक में सभी उपस्थित सीनेट सदस्यों ने समर्थन किया।

You may have missed