टिकारी विधानसभा क्षेत्र की जनता को समस्याओं का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता- डॉ अनिल कुमार
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- टिकारी विधानसभा क्षेत्र की जनता को जन समस्याओं से निजात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है . उक्त बातें टिकारी के स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने टिकारी के प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष मे जनता की समस्याओं को रू-ब-रू होते हुए कही . उन्होंने आगे कहा कि जनता की काम न करने वाले पदाधिकारीयो व कर्मियों को बक्सा नहीं जाएगा .उन्होंने टिकारी अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र से आए जनता की समस्याओं को सुने . एवं दाखिल – खारिज से संबंधित समस्याओं को शीघ्र समय अनुसार निष्पादन करें . उन्होंने आगे कहा कि राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध काफी शिकायत मिल रही है . जो अंचल कार्यालय के लिए शुभ संकेत नहीं . उन्होंने आगे कहा कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं से निजात दिलाना, जनता की भी मेरी प्रमुख प्राथमिकता में शामिल है . उन्होंने राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शहर के सरकारी जमीनों की जांच पड़ताल करते हुए अंचल कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें . ताकि उक्त स्थल पर विकास कार्य किया जा सके. और जनता इसका भरपूर लाभ उठा सके. ऐसे तो स्थानीय विधायक के बातों से ग्रामीण काफी प्रभावित दिखे . और स्थानीय विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मुझे जनता ने टिकारी विधानसभा क्षेत्र में तीन बार विधायक बनाया है . मैं भी जनता के वादों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा . उन्होंने आगे कहा कि जिला पदाधिकारी ने भी कड़ी निर्देश दिया है कि यदि पदाधिकारी एवं कर्मी काम नहीं करेंगे भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे. वैसे कर्मियों व पदाधिकारी जेल के शिकंजे में जाने के लिए तैयार रहे . स्थानीय विधायक ने कई ग्रामीण क्षेत्रों की भी दौरा किया. एवं सरकारी विकास योजनाओं के तहत क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए सहयोग की अपील किया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण एवं समर्थक मौजूद थे.