वनवासियों के उत्थान के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत- डीएम
दिवाकर तिवारी ।
वनवासियों के बीच 500 वेलो वॉटर व्हील वितरित, कल्याण विभाग द्वारा भी दी गई राशि
रोहतास। जिले के सुदूरवर्ती व पहाड़ी क्षेत्र के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत रेहल पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक शिविर सह वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल एवं अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान नौहट्टा एवं रोहतास प्रखंड के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से 500 लोगों को वेलो वॉटर व्हील प्रदान किया गया। जिससे वनवासियों को दूर से पानी लाने में कठिनाई का सामना न करना पड़े। बता दें कि वेलो वाटर व्हील एक प्रकार के पहिए पर चलंत पानी की टंकी है। जिसकी क्षमता 45 लीटर है और इसे पहाड़ी क्षेत्र के लोगों द्वारा पानी की ढुलाई के लिए प्रयोग किया जाता है। वहीं इस दौरान लोगों को कंबल, दिव्यांगजनों को बैसाखी एवं हियरिंग एड उपकरण भी प्रदान किए गए तथा कल्याण विभाग की तरफ से दो व्यक्तियों को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सहयोग राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के संबोधन में डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार इन क्षेत्रों के विकास व वनवासी समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। कुछ दिन पूर्व रेहल में हीं जनसंवाद का एक व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा इन क्षेत्रों के विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिए गए निर्देशों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि वनवासी लोगों के जीवन स्तर में सुधार व आमदनी के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, सौर बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि में सुधार के लिए भी जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है और राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त मदद भी मिल रही है। जबकि अनुसूचित जाति जनजाति समुदायों के कल्याण के लिए राज्य सरकार और कल्याण विभाग के सहयोग से छात्रों के बेहतर पठन-पाठन और रोजगार के दिशा में भी कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर जिला सूचना एवं संपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नौहट्टा एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।