ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
चंदन मिश्रा ।
शेरघाटी।नगर परिषद शेरघाटी कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह समता निर्माण शिविर का हुआ समापन।जानकारी हो कि प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रतिनिधि एवं महिला समूह घर-घर तक पहुंचाएंगे। शेरघाटी को क्लीन और ग्रीन बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने के शपथ लेने के साथ वेहतर शेरघाटी और स्वच्छता के क्षेत्र में वन टू टेन की श्रेणी में शामिल होने को लेकर विशेष तरीके से ट्रेनरों के द्वारा ट्रेनिंग दी गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यक्ष गीता देवी प्रत्येक दीन शामिल थी,इधर जानकारी देते हुए पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शेरघाटी नगर परिषद स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में बिहार में अपना एक अलग पहचान बनाए।
इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है। इस कार्य में मुख्य पार्षद गीता देवी एवं उप मुख्य पार्षद तालकेश्वर चौधरी का सहयोग के साथ-साथ सभी 28 वार्ड पार्षदों की सक्रिय भूमिका रही।
इस दौरान सफाई कर्मी एवम कर्मचारियों को स्वच्छता मॉडल का वीडियो प्रसारण दिखाया गया।
जो निकलने वाले कचरे से विशेष प्रकार के चीज बनाए जाने के तरीके भी सिखाए गए इसके माध्यम से फेंके जाने वाले कचरे से तरह-तरह के चीज भी बनाए जा सकते हैं,
साथी खाद्य पदार्थ तैयार किया जा सकते हैं,
इस माध्यम से शहर को स्वच्छ बनाने का गुण सिखाये गए।
वही स्वच्छता के राज्य सलाहकार विश्वनाथ झा एवं सदस्य मोनालिसा ने उपस्थित होकर समूह के समक्ष स्वच्छता संबंधी बातों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी,
वही श्री झा ने कर्मचारियों एवम पार्षदों को सूखा कचरा और गीला कचरा के प्रबंधन पर एक-एक घर से प्रोसेसिंग संबंधी भी जानकारी दिया।
इधर बातचीत के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प ने बताया कि प्रशिक्षण ले रहे महिलाओं के द्वारा घर-घर जाकर सूखा कचरा गीला कचरा के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है, जिससे लोग जागरुक हो वही इसमें सफल ट्रेनी लेने वाली महिलाओं को नगर परिषद में बेहतर कार्य करने पर कर्मचारी केरूप में बहाल भी कर दिया जाएगा।
ताकि वह अपना जीविका उपार्जन भी कर सके इसको लेकर उन्होंने कहा कि समूह में जुटी महिलाओं के द्वारा लगातार वार्ड में डोर टू डोर जाकर इसकी जानकारी देना है ताकि सफल होने वाले महिलाओं को नगर परिषद में कामगार माना जा सकता है और उसे नौकरी भी दी जाएगी।