लग्जरी वाहन से 114 बोतल शराब ढ़ोने वाले तीन धंधेबाज गिरफ्तार,भेजे गए जेल

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित बिहार झारखण्ड समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने लग्जरी वाहन से शराब ढ़ोने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।मौके से कुल 114 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।वहीं शराब के नशे में बिहार प्रवेश करने वाले 21 लोगों को भी हिरासत में लिया गया।जांच चौकी प्रभारी सह एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच चौकी पर शराब परिवहन एवं सेवन को लेकर प्रतिदिन सघन जांच किया जाता है।

उन्होंने कहा कि ड्यूटी में रहे एसआई सन्नी कुमार ने झारखण्ड की ओर से आ रहे एक लग्जरी वाहन होंडा सिटी संख्या बीआर01एफआर3665 को जांच के लिए रोका गया।इस दौरान लग्जरी वाहन में तीन लोग सवार थे।कार की जांच किये जाने पर कुल 114 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।जब्त शराब में 750 एमएल के रॉयल स्टेज नामक कम्पनी के 66 बोतल एवं 375 एलएम के मैजिक मोमेंट नामक कम्पनी के 48 बोतल है।वहीं मौके से तीनों शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र निवासी सुनील प्रसाद के पुत्र अमित कुमार,रामानंद महतो के पुत्र नीतीश कुमार एवं संतोष कुमार के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।साथ ही कहा कि विभिन्न वाहनों से शराब पीकर सफर कर रहे कुल 21 लोगों को हिरासत में लिया गया।जांच चौकी प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही गिरफ्तार शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं शराबियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।जांच के मौके पर उत्पाद एएसआई विशु हेम्ब्रम,पंचम लाल,धीरज कुमार के अलावे दर्जनों उत्पाद बल मौजूद रहे।