आधार सीडिंग एवं अभियान बसेरा – 2 को 31 दिसंबर तक करें पूर्ण- सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यक्रमों की सचिव ने की समीक्षा, कई दिशा निर्देश जारी

दिवाकर तिवारी.

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में बुधवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित राजस्व के कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान दाखिल -खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, आधार सिडिंग एवं सरकारी भूमि का विवरण अपलोड करने सहित राजस्व के अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया। दाखिल खारिज के निष्पादन में सचिव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को एफिशिएंसी एवं क्वालिटी मेंटेंन करने का निर्देश दिया गया है तथा भूमि संबंधित मामलों में विशेष संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि आधार सिंडिग एवं अभियान बसेरा-2 को आगामी 31 दिसंबर तक निश्चित रूप से पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसको लेकर सचिव ने लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया है। मौके पर जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सहित जिले के सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।