गोलीबारी मामले में नगर परिषद चैयरमैन अरविंद पासवान के घर मे पुलिस ने की छापेमारी —– लखीसराय गोलीकांड में 5 संदिग्ध को लिया गया हिरासत में

संवाददाता,

लखीसराय-गोलीबारी मामले में नगर परिषद चैयरमैन अरविंद पासवान के घर मे पुलिस ने की छापेमारी —– लखीसराय गोलीकांड में 5 संदिग्ध को लिया गया हिरासत में, लखीसराय में बीते 20 नवंबर को हुई गोलीबारी को लेकर पुलिस ने पंजाबी मोहल्ले के कई घरों में छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि लखीसराय नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान के घर सहित पंजाबी मोहल्ले में मौजूद कई घरों में छापेमारी की है। इस छापेमारी में पंजाबी मोहल्ला के कुल 5 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लखीसराय के पंजाबी मोहल्ला गोलीकांड राजनीतिक रंग में रंग गया है। भाजपा के निशाने पर जहां पुलिस और सत्तारूढ़ दल है, वहीं पीड़ित परिवार को अब छह लोगों को गोलियों से छलनी कर देने वाले आशीष चौधरी की दरअसल यह घटना विगत छठ पर्व के दिन 20 नवंबर को दिनदहाड़े एक ही परिवार के छह लोगों को गोलियों से छलनी कर देने वाला शातिर सिरफिरे आशीष चौधरी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है। सूत्रों के अनुसार घटना के बाद पश्चिम बंगाल और अब यूपी में उसके छिपे रहने की सूचना पुलिस को मिल रही है। पुलिस टीम आशीष को पकड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन शातिर आशीष बार-बार चकमा दे रहा है।उसने घटना के बाद से ही अपना मोबाइल बंद कर रखा है। एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी हर संभव ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है।

You may have missed