नोनहर गांव में शहरों की तर्ज युवकों ने कराया फागिंग

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप और डेंगू, मलेरिया के फैलने की संभावना को लेकर युवकों ने गांव में मशीन से फागिंग कराया। गांव के वैसे युवक जो गांव से बाहर शहरों में रोजगार या नौकरी कर रहे हैं उनके द्वारा बनाई गई ठोरा नगरी जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से पूरे पंचायत को मच्छर मलेरिया ड़ेंगू मुक्त करने हेतु पूरे पंचायत में फोगिंग का कार्य शुरू किया गया। ताकि गांव और पंचायत को मच्छर, मलेरिया और डेंगू मुक्त किया जा सके। ट्रस्ट के संस्थापक राजेंद्र कुमार ने बताया कि शहरों में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए ट्रस्ट के अधिकारियों ने निर्णय लिया कि स्वयं के खर्च से अपने गांव में फागिंग कराया जाएगा।

जिसकी शुरुआत कर दी गई है। ये पूरे कार्य ठोरा नगरी जन सेवा ट्रस्ट के कुछ विशेष अधिकारियों के अथक प्रयास से संभव हो पाया है। जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष अली हुसैन महासचिव राजीव राय, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा उर्फ हैपी बाबा के अलावा चंदन पटेल, राजू यादव, मनीष सिंह, नर्वेश पटेल, शम्भु पासवान, विकाश सिंह, मुकेश राय, उमेश यादव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी ग्रामवासियों के सहयोग तथा समर्थन मिल रहा है।