आगामी 10 नवंबर2023 को स्वालंबी भारत अभियान गया के तत्वाधान में मनाया जाएगा राष्ट्र ऋषि दतोपंत ठेगड़ी जी का जन्म दिवस- जितेंद्र कुमार मिश्रा

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- गया स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वाधान में 10 नवंबर 2023 को राष्ट्र ऋषि दत्तोपन्त ठेगड़ी जी का जन्म दिवस है .इस जन्मोत्सव के उपलक्ष में गुरुवार को स्वदेशी जागरण जागरण मंच दक्षिण बिहार का गया नगर में आजाद पार्क गया से एक स्वदेशी संदेश यात्रा निकाली गई ,जो कोतवाली रोड,लहरिया टोला,जीबी रोड,होते के0पी0 रोड दवा मंडी टेकारी रोड होते हुए आजाद पार्क में समापन किया गया .इस स्वदेशी संदेश यात्रा से लोगों कोअपने देश में उत्पादित सामग्री का उपयोग करने हेतु संदेश दिया गया साथ ही चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का संदेश दिया गया ,कला कौशल सीख कर कभी ना बेरोजगार होने का संदेश दिया गया .दूध दही के देश मेंपेप्सी कोला नहीं चलेगा .देसी गैया घर में लाओ ,बीपी शुगर दूर भगाओ का संदेश समाज में दिया गया .एफ पी ओ स्टाटप अपनाओ देश समृद्ध बनाओ का संदेश दिया गया .

इस संदेश यात्रा मेंनवादा जिला के ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष ललित किशोर शर्मा, टेकारी के जितेंद्र कुमार मिश्रा, स्वाबलंबी भारत अभियान के जिला संयोजक यदुनंदन प्रसाद, प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच दक्षिण बिहार निरंजन कुमार, जिला कुटुंब प्रबोधन जिला संयोजक सत्येंद्र जी, महाविद्यालय प्रमुख राम प्रसाद शाह , अभिषेक गुरुदत्त जी, हरि ओमपांडे जी, तथा ओम जी शिवम जी आयुष जी, प्रीतम वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता संदेश यात्रा में भाग लिए.स्वदेशी संदेश यात्रा का नेत्तृत्व यदुनंदन प्रसाद प्रान्त संयोजक स्वदेशी जागरण मंच दक्षिण बिहार ने किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.