सप्तऋषि को पर्यटन स्थल घोषित करने को लेकर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन
संतोष कुमार,
रजौली- प्रखण्ड क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत अवस्थित मनरेगा भवन में ग्राम पंचायत मुखिया सुभद्रा सिंह की अध्यक्षता में सप्तऋषि पहाड़ को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रकृति संरक्षक व समाजसेवी विनय कुमार को भोपाल से आये सोसायटी ऑफ एनजीओ अवेयरनेस सह आर्यभट एजुकेशनल सोशल साइंस और लोक स्वातंत्र्य संगठन प्रमुख महेंद्र शर्मा व दिनेश कुमार निराला द्वारा सिर का ताज एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।वहीं समाजसेवी विनय कुमार सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोमश और यज्ञवल्क ऋषि पत्र खनन पर सदा के लिए रोक और इस पहाड़ी के अतिरिक्त अन्य धार्मिक स्थल को पर्यटन क्षेत्र से जोड़ने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पटना उच्च न्यायालय से आदेश पारित किया है।साथ ही पहाड़ के संरक्षण एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को भी निर्देशित किया गया है।उन्होंने बताया कि बिहार के पर्यटन विभाग द्वारा 18 फरवरी को निर्गत पत्रांक संख्या 355 द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया जा चुका है।उसके बाद स्थानीय अंचल कर्यालय द्वारा भूमि स्वामित्व के सम्बंध में जांच कर विवरणी नक्शा एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि जरूरी दस्तावेजों को तैयार करने को कहा गया है।वहीं बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के विशेष सचिव द्वारा नवादा जिलाधिकारी को भी जिला अंतर्गत पहाड़ों एवं ऐतिहासिक धरोहरों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण को लेकर भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं।समाजसेवी विनय कुमार सिंह ने आशा जताई है कि जल्द ही सप्तऋषि पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर लिया जाएगा।इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण व एनजीओ कर्मी मौजूद रहे।