बिहार सरकार द्वारा जाति गणना में पासी समाज को कम गणना दिखाया गया, जिसके लेकर राष्ट्रीय पासी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार के राज्यपाल को लिखित शिकायत ज्ञापन सौपा.

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )- बिहार सरकार के द्वारा जाती गणना जो प्रकाशित किया गया है ,उसमें पासी समाज को कम गणना दिखाया गया है जिसका विरोध स्वरूप राष्ट्रीय पासी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में बिहार के राज्यपाल हो शिकायत ज्ञापन सौपा . इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार कुछ जातियों को कम गणना दिखाकर राजनीति रूप से कमजोर आँकने के लिए यह गणना जारी किया गया है. इस गणना का पासी समाज पुरजोर तरीके से विरोध करता है. जबकि 2022 में पासी समाज की जनसंख्या लगभग 40 लाख का आंकड़ा था , लेकिन 2023 के गणना में काफी कम दिखाया गया है. आज के प्रतिनिधि मंडल में पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, नरेश चौधरी,संजय चौधरी, राजू चौधरी,जितेंद कुमार, फूली कुमारी, सुनीता देवी,निशा कुमारी, मंजू देवी, सुमित कुमार,श्रीकांत कुमार, उदय चौधरी, बबिता देवी ,देवलाल चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

You may have missed