92 जंयती स्वामी रंगरामनुजाचार्य महराज का हुआ अवतरण दिवस समारोह का हुआ आयोजन
धीरज ।
गया। गया में परम पूज्य साकेतवासी संत श्री अनंत विभुती स्वामी रंगरामनुजाचार्य महराज के अवतरण दिवस पर एप कोलनी के किडीजी में भव्य तरीके से मनाई गई है।इस कार्यक्रम में पूज्य महाराज के शिष्य हरि प्रपन्ना ने कहा कि जैसा की जानते हुलासगंज संस्कृति विश्वविद्यालय मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहले ही शराब की पांबदी कीए,समाजिक श्रेत्र में डा मेयर एवं पूर्व डिप्टी मेयर ने जनता की सेवा कीए, स्वामी अंतरयामी है वह सबकुछ जानते थे आगे क्या होगा,हरे राम आर्चाय ने अनुशासन को भंग कर दिया,स्वामी रंगरामनुजाचार्य महराज ने अपने जीवन में समाज के लिए दिए बहुत से विद्वान पैदा किए हैं आर्दश संस्कृति कौलेज महामनामानव इनका घर कपडा का है।
दो सालो से गलत के संगत में आए बहुत नही डरे, भगवान से डरो, उनके बातो को चले और पथ चिन्हे पर चले हरी प्रपन्ना ने कहा। स्वामी जी अपने संस्कार को जीवित रखना चाहिए,इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं हरि प्रपन्न जी को व्याख्या का कोई अन्त नहीं होता है। महराज जी से मिलने का मोका मिला था। स्वामी जी सबसे बढे झाता है।अच्छे काम करते हैं सत्य को लेकर आकर बढते रहे हैं।समाजिक का काम करो जात का काम करो,सत्य काम करने वाले मरते नही,गुरु चरणों में नतमस्तक करता हूं।मेयर ने भी स्वामी जी को नमन किए।वही वजीरगंज विधानसभा विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जंयती के अवसर पर कहा कि स्वामी जी के दर्शन करने का मोका मिला था लखीबाग में, महापुरुष बहुत कम लोग मिलते हैं,स्वामी देवीक देन था,हरी प्रपन्ना के पास सब सवरुप है। स्वामी जी ने हर बच्चों को शिक्षा देने का काम किया करते थे।