लोहिया स्वच्छता अभियान स्वच्छता का दावा जिला समाहरणालय परिसर में फेल

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले में लोहिया स्वच्छता समाहरणालय कैंपस में लोहिया स्वच्छता अभियान अभियान लगभग फेल दिख रहा है ।ग्रामीण के तरफ से सवेरे जोर-जोर से स्वच्छता अभियान जिले में चलाया जा रहा है वहीं शहरी क्षेत्र में नगर विकास विभाग के द्वारा स्वच्छता अभियान को धरातल पर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन समाहरणालय परिसर में यह अभियान विफल है।जबकि पूरे दिन जिला पदाधिकारी से लेकर वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं ऐसे में यह कचरा स्वच्छता अभियान को धता बता रहा है।


समाहरणालय परिसर में कचडो़ का अंबार पर लोहिया स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक विद्यानंद कुमार ने बताया है कि हमारा विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में है,ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।वही शहरी क्षेत्र में साफ सफाई अभियान की जिम्मेदारी पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार ने बताया है कि इस बारे में जानकारी अभी मिली है,तुरंत ही इसको हटवा दिया जायेगा।जबकि समाहरणालय के नजीर बाबू के द्वारा बताया गया कि कचरा को पीछे रखवाना था लेकिन मजदूरो ने गलत रख दिया, तुरंत नगर परिषद से उक्त कचरे को हटवा दिया जाएगा।जबकि कई लोगों ने बताया कि जहां प्रशासन के लोग रहते हैं उसके आसपास सफाई कर दी जाती है,जहां उनका नजर ना पड़े यूं ही छोड़ दिया जाता है। परंतु समाहरणालय परिसर में इस तरह गंदगी का अंबार कुछ और ही बयां कर रहा है।

 

You may have missed