जिले में अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के जिला कमिटी की बैठक

ca8e70a8-3911-495a-ba43-9ef597f76f45

गजेंद्र कुमार सिंह .

शिवहर— जिले में संगठित रहो मजबूत हो एक कहावत है की एकता में बाल है, इसी पर जिले में हर जाति अपना अपना संगठन शुरू कर दिए हैं। क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में जातीयता समीकरण शुरू हो गया है जबसे जातीय जनगणना हुआ है उसके बाद जातीय समीकरण अपने आप को संगठित रहने के लिए मजबूर कर हो गया है। इसी प्रकार अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के जिला कमेटी की बैठक आज जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में कंचन साह धर्मशाला ब्लॉक रोड शिवहर में हुआ। जिसमे आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले कमला पूजनोत्सव पर विचार विमर्श किया गया।

https://www.youtube.com/shorts/Midz6oXFl7c
बैठक में यह निर्णय लिया गया की शिवहर के सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्षों द्वारा कमला पूजनोत्सव मनाया जाए। कमलापुरी वैश्य संगठन को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। श्री गुप्ता ने शैक्षणिक विकास पर जोड़ देते हुए बच्चों को उच्च शिक्षा देने की बात कही, और असमर्थ परिवार के बच्चो को सहायता हेतु परिवार चिन्हित करने का आग्रह किया।बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा के महिला विंग की अध्यक्षा अधिवक्ता रानी गुप्ता, केंद्रीय परिषद के सदस्य रामरेखा गुप्ता, महामंत्री राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, राजन गुप्ता राधेश्याम गुप्ता इत्यादि ने अपने अपने विचार रखे।