नीतीश ने डॉ राज्यवर्धन को एमएलसी बनाया तो कुशवाहा समाज हो गया नाराज

संजय वर्मा ।

उपेंद्र कुशवाहा की सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आज़ाद के सुपुत्र डॉ राज्यवर्धन आजाद एमएलसी बनाये गए इससे कुशवाहा समाज से आनेवाले दर्जनों नेताओ के हसरत पर पानी फिर गया श्री भगवान सिंह कुशवाहा उमेश कुशवाहा या अन्य कुशवाहा नेताओं के मन मे लड्डू तभी फूटने लगा था जब उपेन्दर कुशवाहा ने इस्तीफा दिया था तब उनकी उम्मीद थी कि उनका सीट कुशवाहा से ही भरा जाएगा पर ऐसा इसलिये नहीं हो सका क्योंकि एक अनार सौ बीमार बाली स्थिति में एक को खुश किया तो सैंकड़ो दुखी हो जाते डॉ राज्यवर्धन इसलिये नहीं बनाए गए कि वो भागवत झा आजाद के बेटे है ।

वो विश्व के जानेमाने नेत्र चिकिसक हैं वो कई देशों के प्रमुख राष्ट्रपति पीएम के निजी नेत्र चिकिसक भी है उन्हें ले जाने के लिये विभिन्न देशों से चार्टर्ड प्लेन तक भारत आता है और फिर वो सीएम नीतीश के भी आंखों को वर्षो से देखते आ रहे हैं डॉ राज्यवर्धन को एमएलसी बनाकर नीतीश ने डबल गिफ्ट दिया इसके पूर्व वो विश्वविद्यालय सेवा आयोग के चैयरमैन भी रह चुके नीतीश ने सवर्णों में सबसे बड़ी आवादी ब्राम्हणों को भी मेसेज दिया जदयू में अकेले तीन ब्राम्हण संजय झा देवेशचंद्र ठाकुर और डॉ राज्यवर्धन आजाद एमएलसी हो गए नीतीश कुमार दूरदर्शिता का परिचय दिया उन्होंने कोई परवाह तक नहीं किया कि कोइरी विरादरी उनके इस निर्णय से विदक सकती है।

You may have missed