डीजल, और सरिया का अवैध कारोबार पर पुलिस का छापा,दो लोग पुलिस के गिरफ्त में

अर्जुन केशरी ।

मामला गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र काहुदाग तथा उसके आसपास एनएच 2 के किनारे डीजल और सरिया लदे वाहनों से चोरी करने का है जहां पुलिस ने रविवार को दो जगहों पर छापामारी की हैं। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले पर शेरघाटी डीएसपी ने बताया कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत काहुदाग में एक लंबू होटल में पुलिस की टीम ने छापेमारी की, जहां से 8 ड्रम में सैकड़ों लीटर डीजल और कटिंग मोटर के साथ एक पिकअप वैन को जब्त किया गया है। सूचना मिल रही थी कि ईंधन ढुलाई करने वाले वाहनों से बड़ी पैमाने पर डीजल की चोरी की जा रही है।

इस सूचना के बाद तत्कालकारवाई की गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद टीम ने दूसरी कारवाई निकट के गोपी होटल में किया गया। जहां से एक ट्रक पर लदे सरिया को काटा जा रहा था। उन्होंने बताया कि कटिंग किया गया सरिया भारी मात्रा में बरामद किया गया हैं। इसके पश्चात पुलिस आगे की कारवाई कर रही हैं। मौके पर बाराचट्टी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा पहुंचे।उन्होंने बताया कि इस मामले में काहुदाग के रहने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है तथा इसके घर से हजार लीटर डीजल बरामद किया गया हैं। वहीं ब्रह्ममेश्वर साव के घर से भी हजारों लीटर डीजल बरामद किया गया हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कारवाई की जा रही हैं।

You may have missed