महर्षि विद्या पीठ में अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- गया मगध प्रक्षेत्र के जहानाबाद उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर शैक्षणिक सत्र -2023-24 के प्रथम सावधिक परीक्षा परिणाम पत्र का वितरण किया गया.इस दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास की सारी जानकारियां शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के द्वारा अभिभावकों को दी गई. इस अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी में 6 महीने के रिजल्ट और उनके ओवरऑल परफॉर्मेंस की जानकारी उनके अभिभावकों से साझा की गई. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य सोनाली शर्मा ने बच्चों के प्रति सकारात्मक सोच रखने, उनके भावों का आदान-प्रदान करने और उन्हें एक जिम्मेदार अभिभावक होने का एहसास दिलाने की अपील अभिभावकों से किया.

वहीं विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी के दौरान अभिभावकों से कहा कि बच्चों में उनकी आयु के अनुसार मानसिक एवं शारीरिक बदलाव होते हैं जिन्हें अभिभावकों को समझदारी से देखना चाहिए.बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों का सही मार्गदर्शन करना बहुत जरूरी है. बच्चों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ संस्कारों के संरक्षण पर जोर देने की आवश्यकता है. इस दौरान सभी शिक्षकों के द्वारा समस्त अभिभावकों से व्यक्तिगत उनकी समस्या के बारे में पूछा गया जिसमें अधिकांश अभिभावक महर्षि विद्या पीठ की बेहतरीन अध्यापन व्यवस्था से संतुष्ट देखे गए.इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षिका अंजली कुमारी, श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, स्मृति शर्मा, वंशिका कुमारी, सेजल कुमारी, पूजा कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

You may have missed